ग्वालियर Ward 15 में राशन कंट्रोल की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की उडी धज्जियाँ 


उपर फोटो में बैठकर झपकी लेते हुए पुलिसकर्मी


बीते कल बुधवार की वीडियो और फोटोज को लेकर हजीरा थाना के दीवान हरप्रीत सिंह चौहान के द्वारा सामाज सेवी को गालियां के साथ धमकाया भी गया, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवा रहे थे पुलिस कर्मी


हजीरा थाना दीवान हरप्रीत सिंह चौहान द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता और दिव्यांशी एस के फाउंडेशन के संस्थापक विनोद तोमर को गाली दी और धमकाया भी गया कि आज लेके दिखा फोटो और वीडियो और आज भी लोगो द्वारा सोशल distancing का पालन नही हो रहा है



विनोद सिंह, समाज सेवी


यह मामला कल बनाई गई एक वीडियो और फ़ोटो को लेकर उसमें राशन वितरण के समय लोगो द्वारा समाजिक दूरी का पालन नही किया जा रहा था उसकी वीडियो विनोद तोमर द्वारा बनाई गई और एक फोटो ली गयी जिसमे प्रशासन आराम से बैठा हुआ और सोता हुआ दिखाई दे रहा है