जनतंत्र गाथा
राजवर्धन सिह।शिवपुरी जिले की पंचायत सूढ़ के ग्राम तिघरा में नाबालिग का बाल विवाह चल रहा था जब इस विवाह की सूचना प्रशासन को मिली तो प्रशासन पुलिस दल सहित बाल विवाह को रुकवाया गया इस विवाह को रुकवाने के लिए प्रशासन चकरघिन्नी तक हुआ
पूरा मामला इस प्रकार है कि ग्राम तिघरा पंचायत सूढ़ में आदिवासी बालिका का बाल विवाह पोहरी थाना अंतर्गत के ग्राम झाखनोद में नाबालिग युवक के साथ हो रहा था जब इसकी सूचना पोहरी एसडीएम एवम सीडीपीओ पोहरी की प्राप्त हुई
सूचना प्राप्त होते है पोहरी प्रशासन पुलिस दल के साथ ग्राम झाखनोद में पहुँचा तब एक आदिवासी नाबालिग युवक की बारात पोहरी के पत्रकार की गाड़ी से गुपचुप तरीके से निकल चुकी थी वही सिरसौद थाना प्रभारी को भी तिघरा में बारात जाने एवम नाबालिग युवक युवती की शादी की सूचना प्राप्त हो चुकी थी तब सिरसौद थाना प्रभारी मय दल कब साथ ग्राम सूढ़ जा पहुँचे लेकिन तब तक यह बारात वहां पर नही पहुँची थी मामला बढ़ता देख प्रशासन के हाथ पैर फूलने की स्तिथि कायम होने लगी लेकिन इस बात की ख़बर गाड़ी मालिक पत्रकार को लग चुकी थी वह वाहन को दूसरे रास्ते से लेकर ग्राम तिघरा पहुँच कर बारात को छोड़कर वहाँ मौके से फरार हो गया
जब पोहरी प्रशासन एवम सिरसौद थाना प्रभारी वहाँ दुबारा पहुँचे तो उक्त नाबालिग बारात (शादी) को रुकवा दिया गया वही वाहन भी मोके पर दुबारा मिल गया जिस पर परमिशन स्लिप लगी मिली जिसका पंचनामा बनाकर वाहन को जब्त कर सिरसौद थाने में रखवा दिया गया
वाहन के कांच पर थी जेलों को दवाइया उपलब्ध कराने की अनुमति
जब वाहन की तहकीकात की गयी तो पता चला कि यह वाहन पोहरी के एक पत्रकार का है जिसकी मैडीकल स्टोर भी संचालित होता है जिसको लॉक डाउन के चलते मेडिसिन उपलब्ध वितरण में लगाई गई थी जानकारी के अनुसार पोहरी अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन किया था जिसके कांच पर पोहरी अनुविभागीय अधिकारी द्वारा दिनांक 7-04-20 से दिनांक 14-4-2020 तक कि जिला जेल एवं उपजेलो को लॉक डाउन के चलते दवाइयां उपजेलो को वितरित करने की अनुमति प्रदान की गई थी जिसकी अनुमति भी भी 14-4-2020 को खत्म हो चुकी थी इसके बाद भी वह वाहन उस स्लिप को न हटाकर अवैध रूप से नाबालिग को युवक की बारात ले जाने का काम कर रहा था
पहले पकड़ के लाये फिर देर रात छोड़ा--
सूचना पर जब सिरसौद थाना प्रभारी ग्राम तिघरा पहुँचे तो वहाँ पर बाल विवाह रुकवाकर उक्त गाड़ी को जब्त कर सिरसौद थाने में रखवा दिया था पर देर रात पोहरी पत्रकार सिरसौद थाने पर जा पहुँचा जहाँ गाड़ी को उसके पहुँचने पर छोड़ दिया गया
कलेक्टर के आदेश की अवहेलना--
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सख्ती से लोक डाउन के आदेश के पालन की हिदायत दी जा रही है वही ऐसी नाकामियों प्रशासन को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है कलेक्टर के आदेशानुसार किसी भी शादी के लिए अनुमति लेनी जरूरी है परन्तु इस विवाह की जानकारी किसी को नही दी गयी,जबकि कलेक्टर के आदेश के अनुसार शिवपुरी जिला ग्रीन जोन में होने के कारण चार पहिया वाहन में सिर्फ एवं शादी में प्रयुक्त वाहन में भी सिर्फ 2 से 3 व्यक्ति की परमिशन मिली हुई है
पर यहाँ कलेक्टर के आदेश की भी धज्जियां उड़ती नजर आयी,
अशिक्षित आदिवासियों को नही होती जानकारी उसका उठाया फायदा
सुनने में आ रहा है की आदिवासियों में अशिक्षित होने के कारण और सही जानकारी होने के कारण इसका फायदा उठाया जा रहा था, गाड़ी पर लगी स्लिप को ही परमिशन के नाम पर गुमराह किया गया था,
इसमे दूसरा मामल परिवहन विभाग का
जानकारी के अनुसार आरटीओ आफिस में प्राइवेट वाहन का टैक्स कम होता है और टैक्सी वाहन का टेक्स महंगा होने के कारण ज्यायदातर लोग प्रायवेट वाहन में टेक्सी के रूप में काम।लेते है जो इस वाहन में भी देखने को मिला जिसमे एक अवधि समाप्त स्लिप की आड़ में नाबालिग युवक की बारात को किराया लेकर गुपचुप तरीके से ले जाया जा रहा था
यहाँ ओर भी काफी सवाल खड़े हो रहे है नाबालिग की शादी में प्रयुक्त वाहन एक पत्रकार का था जिसे भी इसकी पूरी जानकारी थी कि जो विवाह हो रहा है वो बिना अनुमति एवं बाल विवाह हो रहा है जो अपराध की श्रेणी में आता है और कोरोना महामारी के चलते कलेक्टर के आदेश की जानकारी सभी को हे इसके बाद भी गाडी में ज्यादा व्यक्ति बैठाए गए और ,जिस पर कोई कार्यवाही होती नजर नही आ रही है जबकि लॉक डाउन के चलते आदेशो की अवहेलना के चलते उक्त गाड़ी मालिक एवम ड्राइवर पर नियमानुसार कार्यवाही की जानी चाहिए
क्या आम नागरिकों के लिए ही है कानून
जहाँ तक पता चल सका यह बाल विवाह अपराध प्रशासन की सूझ बूझ से रुकवा दिया गया
पर इस बाल विवाह के अपराध में शामिल उसके वाहन पर प्रशासन कार्यवाही करने से क्यों कतरा रहा है
वही जब लड़के के चाचा से बात की गई तो उसने बताया कि लड़का और लड़की दोनों ही नाबालिग है एवम पोहरी के पत्रकार की गाड़ी को हम किराए से लेकर आये थे
इनका कहना
हमे बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई सूचना के आधार पर जब वहां पहुँचे तो जानकारी सही पाई गई उक्त दोनों परिवारों को शपथ पत्र लेकर बाल बिवाह को रुकवा दिया गया
नीरज सिंह गुर्जर सीडीपीओ पोहरी
...
हमे बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई जो ग्राम तिघरा पंचायत सूढ़ में हो रही थी अनुविभागीय अधिकारी की स्लिप लगी गाड़ी मौके से लेकर सिरसौद थाने में रखवा दिया गया था पर वाहन पर विधिवत कार्यवाही के लिए पोहरी एसडीएम को पत्र भेज दिया गया है
सुनील सिंह राजपूत सिरसौद थाना प्रभारी
मुझे वाहन पकड़ने एवम छोड़ने की जानकारी नही है आपके द्वारा जानकारी दी गयी है में इस मामले को दिखवा लेता हूँ
शिवसिंह भदौरिया एसडीओपी शिवपुरी..
में आज टीएल मीटिंग में शिवपुरी में उपस्थित थी पोहरी कार्यालय पहुँच कर जानकारी प्राप्त कर विधिवत कार्यवाही की जाएगी
पोहरी एसडीएम पल्लवी वैध